कोरोना के संक्रमण से जुड़ी विश्व भर की कुछ रोचक-जरुरी खबरें, जानिये
1. क्या Convalescent Plasma Therapy से हो सकता है Corona Virus का इलाज?
सिटी पोस्ट लाइव : कोविड-19 मरीज़ों का ईलाज अब कॉन्व्लेसेन्ट प्लाज़्मा थेरेपी से होगा. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 मरीज़ों के इलाज के लिए केरल को कॉन्व्लेसेन्ट प्लाज़्मा थेरेपी से ईलाज की मंज़ूरी दे दी है. केरल सरकार की ओर से गठित एक मेडिकल टास्क फ़ोर्स ने मौजूदा महामारी से निबटने में प्लाज़्मा थेरेपी के इस्तेमाल की सिफ़ारिश की थी. इसे साधारण तरीक़े से समझा जाए तो ये इलाज इस धारणा पर आधारित है कि वे मरीज़ जो किसी संक्रमण से उबर जाते हैं उनके शरीर में संक्रमण को बेअसर करने वाले प्रतिरोधी ऐंटीबॉडीज़ विकसित हो जाते हैं.इन ऐंटीबॉडीज़ की मदद से कोविड-19 रोगी के रक्त में मौजूद वायरस को ख़त्म किया जा सकता है.
2. आइसोलेशन में रहने के लिए पेड़ पर बनाया घर
सिटी पोस्ट लाइव : कुछ लोग लॉक डाउन को तोड़कर अपनी जान जोखिम में दाल रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आइसोलेशन में रहने के लिए पेड़ पर बना चुके हैं.कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.अचानक कामबंदी हो जाने के कारण कई लोग शहर छोड़ कर गांवों में चले गए हैं. वहीं वायरस के डर के कारण भी कई लोगों ने गांवों का रुख़ किया है.
सरकार का कहना है कि वायरस का फ़िलहाल कोई इलाज नहीं है और इसलिए इससे बचने का एकमात्र रास्ता यही है कि लोग एक दूसरे से दूर रहें यानी आइसोलेशन में रहें.गांवों और शहरों में कई लोग वायरस को बचने के लिए आइसोलेशन में रहने के लिए नए-नए तरीक़े अपना रहे हैं. कुछ लोगों ने अपने घर छोड़ ट्रीहाउस में रहने का फ़ैसला किया है.
3. भारत में कोरोना के मामले 9 हज़ार के पार, हुई 300 से अधिक मौतें.
सिटी पोस्ट लाइव :भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9152 हो गए हैं. इनमें से कुल 856 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. वहीं पूरे देश में मौतों का आंकड़ा 308 तक पहुंच गया है.देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले और सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां संक्रमण के कुल मामले 1985 हो गए हैं जबकि 149 मौतें हुई हैं.वहीं दिल्ली में कुल 1154, तमिलनाडु में कुल 1043 और राजस्थान में कुल 804 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
4. भारत समेत दक्षिण एशियाई देश हो सकतें हैं मंदी के शिकार: विश्व बैंक
सिटी पोस्ट लाइव :विश्व बैंक का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण भारत समेत दक्षिण एशियाई देश पिछले 40 वर्षों में सबसे भयंकर आर्थिक मंदी के शिकार हो सकते हैं.दक्षिण एशिया के आठ देशों में दुनिया की एक चौथाई आबादी रहती है. विश्व बैंक के अनुसार इन देशों में 1.8 से लेकर 2.8 फ़ीसदी विकास दर हो सकती है जबकि छह महीने पहले इन देशों में 6.3 फ़ीसदी विकास दर का अनुमान लगाया जा रहा था.
भारत में आर्थिक विकास दर 1.5 से 2.8 फ़ीसदी होने की आशा की जा रही है. भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, भुटान और बांग्लादेश में भी आर्थिक विकास में भारी गिरावट का अंदेशा जताया जा रहा है.पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और मालदीव मंदी के शिकार हो सकते हैं.
5. कोरोना: आम जनजीवन सामान्य कब तक होगा?
सिटी पोस्ट लाइव :चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में अपने पैर तेज़ी से पसार रहा है. रोज़ाना इस वायरस के कारण हज़ारों लोगों की मौत हो रही है.वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में ज़रूरी सेवाओं को छोड़ कर पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है.सरकारें अपने नागरिकों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कह रही हैं. चीन में मौतों के आंकड़ों में कमी आई जिसके बाद वुहान में लॉकडाउन ख़त्म किया गया.
लेकिन वहां हाल में कोरोना के ताज़ा मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब ये डर पैदा हो गया है कि क्या लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद एक बार फिर ये वायरस अपने पैर पसार सकता है.ऐसे में आख़िर आम जनजीवन पटरी पर कब लौटेगा? और से महामारी कब ख़त्म होगी?
5. कितना मुश्किल है लॉकडाउन से बाहर आना?
सिटी पोस्ट लाइव :तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों के पास लॉकडाउन छोड़कर कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा.लेकिन अब दुनिया के तमाम देशों के सामने यह मुसीबत है कि लॉकडाउन को ख़त्म करें तो कैसे? या फिर पूरी तरह से लॉकडाउन ख़त्म करने की जगह सिर्फ़ कुछ पाबंदियों को ख़त्म करें?लॉकडाउन ख़त्म करने के साथ कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने और लोगों को बचाने की भी चुनौती सरकारों के सामने होगी.चीन ने हाल में वुहान में जारी लॉकडाउन को ख़त्म किया था लेकिन इसके बाद वहां संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं जिसने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.
जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे विश्व में 18,46,963 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस ने अब तक 1,14,101 लोगों की जान ली है.कोरोना संक्रमण से अमरीका बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां अब तक 5,55,398 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 22 हज़ार से अधिक लोगों की जानें गई हैं.सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क शहर में हुई हैं. अकेले इस शहर में एक लाख से अधिक संक्रमित हैं जबकि 6,898 की मौत हो चुकी है.व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ. एंथनी फ़ाउची का कहना है कि अगर समय रहते सब कुछ बंद कर दिया गया होता तो शायद हालात अलग होते.
ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 10,000 के पार हो चुकी है.ब्रिटेन में रविवार को 700 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने का आँकड़ा आने के साथ ही मारे जाने वालों की कुल संख्या 10, 647 हो गई है.पिछले 24 घंटे में इंग्लैंड में 657, स्कॉटलैंड में 24, वेल्स में 18 और नॉर्दर्न आयरलैंड में 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कल डिस्चार्ज कर दिया गया.इटली और फ्रांस में कोरोना के कारण रोज़ाना मरने वालों की संख्या थोड़ी कम हुई है.बीते तीन सप्ताह में इटली में कल केवल 4,031 मौतें हुईं जबकि फ्रांस में भी मौतों की दर में थोड़ी कमी दर्ज की गई है.
अपने देश भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत के साथ संक्रमण के 909 नए मामले दर्ज किए गए. देश भर में कुल संक्रमण की संख्या 8,447 है जबकि 273 लोगों की मौत हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था की जा रही है.