लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में कोरोना से संक्रमित हुआ बॉयफ्रेंड
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड का चक्कर बंद नहीं हो रहा. प्रेम मोहब्बत के चक्कर में लडके-लड़कियाँ कोरोना बाँट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ लॉक डाउन में भी एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. बॉयफ्रेंड इस बात से अनजान था उसके गर्लफ्रेंड कोरोना वायरस से संक्रमित है.
आनन-फानन में बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से मिलने गौतम बुद्ध नगर जिला जा पहुंचा और अपने प्रेमिका से मिलकर वापस लौट आया.लेकिन जब गर्लफ्रेंड के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर प्रशासन को लगी और उस लड़की के चेन को तोड़ने के लिए पूछताछ शुरू हुई तो पता चला लॉक डाउन के दौरान ही उसका प्रेमी उससे मिलने चला आया था. इसकी सूचना के मिलते ही प्रशासन ने युवक और उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवा दिया.
कोरोना की वजह से बॉयफ्रेंड फंस गया और अपने पुरे परिवार को भी कोरोना के संकट में फंसा दिया. गर्ल फ्रेंड से मिलने के चक्कर में वह अपने पुरे परिवार के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया है. अब इस बॉय फ्रेंड और उसके पुरे परिवार की जांच हो चुकी है लेकिन रिपोर्ट आना अभी बाकी है.कोरोना ने चोरी-छुप्पे चल रहे इस प्रेम का खुलासा तो कर ही दिया साथ ही पुरे परिवार को खतरे में डाल दिया.