रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

City Post Live
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से राज्य का हर एक तबका प्रभावित है। इससे कोई अछूता नहीं है। लेकिन संकट की घड़ी में लोगों की सेवा में जुटे सेवादूतों की भूमिका काफी बड़ी हो गई है। इन पर अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, जिसमें ये पूरी तत्परता व ईमानदारी से जुटे हुए हैं। इस काम में लगे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के साथ ही वे सभी पुलिसकर्मी जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा देने का काम कर रहे हैं, उनका कार्य नमन करने योग्य है। मेरा आपसे अनुरोध है कि विशेष रूप से इन्हीं कार्यो में लगे इन कर्मियों को चिन्ह्ति कर इनकी तत्परता, जोखिम और लगन को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरूप इस पूरी अवधि का इनका वेतन दोगुना कर देना चाहिए। कुछ राज्यों ने ऐसा कदम उठाया भी है। आशा है, आप कोरोना से जंग लड़ रहे इन सेवादूतों के समर्पण व सेवाभाव को देखते हुए इस दिशा में त्वरित उचित पहल करेंगे ताकि ये कर्मी दोगुने उत्साह से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। एक प्रकार से इन सभी कर्मियों के लिए यह प्रोत्साहन व पुरस्कार स्वरूप होगा।

 

Share This Article