क्वारेंटाइन खत्म होते जमातियाों को भेजा जा रहा जेल, गुंडागर्दी का लिया जा रहा हिसाब

City Post Live

क्वारेंटाइन खत्म होते जमातियाों को भेजा जा रहा जेल, गुंडागर्दी का लिया जा रहा हिसाब

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण फैलाने वाले ज्यादातर तबलीगी जमात के लोग हैं.कोरोनटाईन में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस के साथ गुंडागर्दी करनेवाले जमात के लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेंजने की बजाय सीधे जेल भेंज जा रहा है. कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए तबलीगी जमात के लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके अपराध के लिए जेल भेंज जा रहा है.उत्तर प्रदेश में विदेशी तबलीगी जमातियों को पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के लोगों पर कार्रवाई की गई है. बहराइच में क्वारनटीन खत्म होते ही इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है. बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था, जिन्हें क्वारनटीन में रखा गया था.

क्वारनटीन खत्म होते ही 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया. इससे पहले इन सभी को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्वारनटीन किया गया था. जहां इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.

Share This Article