उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को दी है 5 सलाह, लाॅकडाउन बढ़ाने की भी मांग

City Post Live - Desk

उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को दी है 5 सलाह, लाॅकडाउन बढ़ाने की भी मांग

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट को लेकर रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को 5 सलाह दी है। सोशल मीडिया के जरिए उपेन्द्र कुशवाहा ने न सिर्फ लाॅकडाउन को बढ़ाने की मांग की है बल्कि सलाह भी दी है। उन्होंने लिखा है-‘ टैक्सपेयर या अन्य जिनके अकाउंट में पैसे है, को छोड़कर शेष सभी के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से एक न्यूनतम राशि जमा की जाए। सभी वार्ड (ग्राम पंचायत) में वार्ड मेंबर की देख-रेख में जन वितरण प्रणाली का अस्थायी सेंटर बनाया जाए।

शहरों के लिए भी कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए। ऐसे सभी केन्द्रों पर बिना डिमांड देखे पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक परिवार को उनके आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के आधार पर मुफ्त राशन दिया जाए। बाहर में फंसे बिहारवासियों को फूल प्रूफ व्यवस्था के साथ अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन या बसों से वापस लाने की व्यवस्था की जाए।

उन्हें प्रत्येक जिला में इस हेतु उपयुक्त बनाये गये स्कूल या काॅलंेज के भवन में, जहां जांच एवम वायरस के फैलाव से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो, रखा जाए। फिर पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत उन्हें उनके घरों में जाने दिया जाए। फिलहाल उपर्युक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए, यदि ऐसा करना आवश्यक हो।’

Share This Article