सोमवार से केन्द्रीय मंत्री शुरू करेगें काम, लोगों को राहत देने के लिए पीएम ने दिया आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच सोमवार से केन्द्रीय मंत्री काम शुरू करेगें. अभी देश में संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों ने केंद्र से अपील की है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए.सूत्रों के अनुसार अगले 15 दिनों तक लॉक डाउन बढ़ सकता है.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद को अगले सोमवार से काम शुरू कर देने का आदेश दे दिया है.प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे अपना काम उचित प्रक्रिया के तहत करें लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. सभी मंत्री सोमवार से काम शुरू करेंगे. सीनियर अधिकारियों को ड्यूटी पर मौजूद रहना होगा. मंत्रियों को क्लास 2, 3 और 4 के स्टाफ के साथ रोटेशन के आधार पर काम करना होगा.
राज्यों को यह इजाजत दी जाएगी कि वे कृषि संबंधित प्रतिबंध हटाएं. सरकार बड़े उद्योगों से एक अंतराल पर काम शुरू करने के लिए कह सकती है. एयरलाइंस और ट्रेन शुरू करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. राज्यों के बीच होने वाले परिवहन पर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 7000 पार कर गई है. कोरोना पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की. दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 2 सप्ताह बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वे लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं. इस बैठक में सभी राज्यों ने एक सुर में कोरोना की जंग में केंद्र के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री ने भी राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. बैठक शुरू होते ही प्रधानमंत्री ने कहा कि वो 24 घंटे बातचीत के लिए उपलब्ध हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एक उपाय माना जा रहा है. इस वायरस के वैक्सीन की खोज अब तक नहीं हो सकी है.