गुस्से में हैं नीतीश के मंत्री-‘महामारी की ‘जमात’ ने देश के साथ साजिश की है’
सिटी पोस्ट लाइवः तबलीगी जमात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री का गुस्सा सामने आया है। दरअसल मरकज मामले पर नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने कहा है कि ‘जमात’ ने देश में महामारी फैलाने की साजिश रची है। सिटी पेास्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमने तो उसी दिन कहा था कि दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल की छोटी से लापरवाही ने मरकज की वजह से पूरे देश को हरकत में डाल दिया है।
दिल्ली सरकार की एजेंसिया क्या कर रही थी उन्हें पता क्यों नहीं चला। दिल्ली सरकार मरकज के लोगां को संरक्षण देती और धर्म प्रचार के नाम पर निर्धारित राशि देती है। उन्होंने कहा कि मरकज में अरब देशों और इस्लामिक देशों से आने वाले भारत में कोरोना लेकर आए। ये जमात के नाम मरकज के लोगों ने जो हरकत की है, उनके मौलाना ने मस्जिद में मरने की बात कही है। कई लोगों के बारे में खबर आयी कि उन्होंने नर्सो के साथ बदसलूकी की
। सीवान में विदेश से आने वाले लोगों की वजह से खतरा बढ़ा। एक हीं परिवार के 20 से ज्यादा लोग चपेट में आ गये। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि यह जाति धर्म की लड़ाई नहीं है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मजहबी साजिश रची गयी है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जांच हो रही है और जांच के परिणाम सामने आने के बाद साजिश की पोल खुल जाएगी। सरकार इस मामले पर कार्रवाई करेगी। मरकज की वजह से पूरे देश पर खतरा मंडरा रहा है।