पटना की सभी बड़ी सब्जी मंडियां हुई बंद, अब डोर टू डोर होगी सब्जियों की बिक्री.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच राज्य के शब्जी बाज़ार में उमड़ रही लोगों की भीड़ की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.शब्जी बाज़ार में शब्जी विक्रेता और खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.आज मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर गंभीर चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि बाजारों में दुकानों पर सब्जी मंडी में जहां पर लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए जा रहे हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, लोग अपने घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद पटना नगर निगम ने बड़ा फैसला ले लिया है. नगर निगम ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए पटना की सभी बड़ी सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया है. निगम के मुताबिक सब्जी मंडियों में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.पटना नगर निगम ने राजेंद्र नगर सब्जी और एवं दीघा सब्जी मंडी से अस्थायी दुकानदारों से अपील की गई कि मंडी को खाली कर ठेले या ई-रिक्शा के माध्यम से फल, सब्जी की डोर-टू-डोर बिक्री करें.
निगम ने बताया है कि जिन दुकानदारों के पास ठेला या रिक्शा नहीं है उनके लिए नए स्थान पर सरकारी जमीन पर (अस्थायी) बिक्री केंद्र की व्यवस्था की जाएगी. रिहाइशी इलाकों में इन आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता बनी रहे और लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन हो यह सुनिश्चित करते हुए विक्रेताओं को जगह उपलब्ध करायी जाएगी.