जालिम मुखिया की सफाई,कहा- इंडिया से बेटी-रोटी का संबंध.
सिटी पोस्ट लाइव :नेपाल में बैठकर भारत को कोरोना के संक्रमण से तबाह करने की योजना बनाए जाने की अपनी साजिश सामने आ जाने के बाद नेपाल के जालिम मियां ने सफाई दी है.जालिम ने वीडियो जारी कर सफाई दी है और कहा है कि भारत के साथ उका बेटी-रोटी का संबंध है.ऐसे में वे भारत में वायरस फैलाने की बात सपना में भी नहीं सोंच सकता .उसने सवाल उठाया है और कहा है कि चीन से लेकर अमेरिका तक में कोरोना वायरस वही फैला रहा है क्या हैं?
गौरतलब है कि भारत के साथ रोटी बेटी का सम्बन्ध होने की दुहाई देनेवाला यह जालिम मियां भारत में तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है. भारत –नेपाल सीमा पर तैनात फ़ोर्स SSB द्वारा नेपाल के रास्ते बिहार में संक्रमित लोगों को भेंज कर बिहार में कोरोना संक्रमण को तेजी फैलान की अपनी साजिश का खुला किये जाने के बाद जालिम मियां ने सफाई दी है. एसएसबी के लेटर से यह खुलासा हुआ है कि नेपाल में बैठा दहशतगर्द जालिम मियां मुखिया बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलाने की घिनौनी साजिश रच रहा है. एसएसबी ने बेतिया के डीएम और एसपी को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि नेपाल के रास्ते से कोरोना संक्रमित जमात वालों को भारत में भेजने की साजिश चल रही है. गोपनीय चिट्ठी के जरिए बेतिया के डीएम और एसपी को अलर्ट किया गया है.
एसएसबी की चिट्ठी में जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख किया गया है जिस शख्स के नाम का उल्लेख किया गया है उस पर भारत विरोधी काम करने का आरोप है. सीमा सुरक्षा बल ने 3 अप्रैल 2020 को पत्र लिखकर बेतिया डीएम को पूरी साजिश की जानकारी दी थी. एसएसबी के पत्र के बाद 7 अप्रैल को बेतिया डीएम ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को कोरोना संदिग्ध के नेपाल से भारत आने की गतिविधि के बारे में जानकारी दी थी.इस खुलासे के बाद नेपाल पुलिस ने कई मस्जिद और मदरसों में छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.इसके बाद खुद जालिम मुखिया सामने आया है और सफाई दी है.
जालिम मियां नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है .वह भारत में कोरोणा महामारी फैलाने की योजना बना रहा है .जालिम मुखिया नेपाल-भारत से हथियार के अवैध सप्लाई और FICN तस्करी में भी शामिल है.नेपाल का जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख एसएसबी ने अपने पत्र में किया है.यही जालिम मुखिया भारत विरोधी गतिविधि में शामिल रहा है.भारत में हथियार सप्लाई से लेकर जाली नोट के कारोबार में इसकी भूमिका बताई जाती है.जानकारी के अनुसार जालिम मुखिया नेपाल कंम्यूनिस्ट पार्टी का सक्रिय सदस्य बताया जाता है.यह पहले माओवादी का भी मेंबर था.नेपाल में पिछली बार हुए चुनाव में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.