15 फीसदी नहीं अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन के लिए देंगे तेजस्वी

City Post Live - Desk

15 फीसदी नहीं अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन के लिए देंगे तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार ने सभी मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 15 फीसदी कटौती कर उस राशि को कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे 15 फीसदी नहीं अपने वेतन का 50 फीसदी हिस्सा कोरोना उन्मूलन कोष में देंगे। तेजस्वी ने लिखा है कि-‘बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। मैं अपने बाकी बचे इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की सहर्ष घोषणा करता हूँ।

कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख देने ही पहल एवं कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुके है।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि सरकार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का जो निर्णय किया है।

कृपया उसे एक करोड़ कर लिया जाए लेकिन उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि विधायक निधि का वह 1 करोड़ रुपए संबंधित विधायक के क्षेत्र/अनुमंडल में ही जाँच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो।क्षेत्र की समस्याओं, समाधानों और माँगों की अधिकारियों से ज्यादा सटीक और वास्तविक जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अधिक होती है। अतः आपसे आग्रहपूर्ण निवेदन है कि कोरोना से हर स्तर पर लड़ने में जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों और सार्वजनिक अनुभव को प्राथमिकता दी जाए।’

Share This Article