कुमारस्वामी के फ्लोर टेस्ट जीतते ही बीजेपी विधायकों ने किया वाकआउट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: कर्नाटक में इतने दिनों से चल रहे घमासान के बाद आज कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बन गयी. जेडीएस-कांग्रेस के 117 विधायकों के समर्थन से सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट जीत लिया. फ्लोर टेस्ट शुरू होने से पहले ही  बीजेपी के सभी विधायकों  ने कर्नाटक विधानसभा से किया वॉकआउट कर लिया. वहीँ कांग्रेस के विधायक के.आर. रमेश कुमार को सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है.

वहीँ विपक्ष के नेता के रूप में चुने गये बीएस येदियुरप्पा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए अगर सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो सोमवार से राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे. येदुरप्पा ने कहा कि “यह आप ही थे जिसने सत्ता संभालने के 24 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. किसान आपका यह रोना सुनने को तैयार नहीं है कि आप गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और उसकी अपनी मजबूरियां हैं. आप इसी विशेष सत्र में इसकी घोषणा कीजिए. अन्यथा हम राज्यभर में अपना आंदोलन शुरु करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे.’’ बहुमत साबित होते ही कर्नाटक में प्रतिपक्ष नेता के इस तरह के तेवर को देख कर लगता नहीं है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की राह आसान होने वाली है. जिस तरह से बीजेपी को वहां की सत्ता से बेदखल किया गया है उस से यही लगता है कि बीजेपी कर्नाटक सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें –तुतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी को किया खामोश

Share This Article