पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर पप्पू यादव और जाप नेताओं ने जताया दुख
सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि से इनके जैसे निर्भीक एवं कर्मठ नेता की कमी हमेशा राज्य को महसूस होगी।
इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को नई ऊर्जा ईश्वर प्रदान करे। इनके निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। इन नेताओं ने कहा कि ये एक ईमानदार समाजवादी आंदोलन के नेता रहे इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों मैं राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,अकबर अली प्रवेज ,प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी एवं युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने भी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।