बिहार के 2 जिलों की सीमा होगी सील,कोरोना पॉजिटिव केस के बाद DM का आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है .बुधवार को नवादा के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 पर पहुंच गई है.गोपालगंज में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीमावर्ती जिला पूर्वी चंपारण अलर्ट मोड में आ गया है.पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने एसपी को गोपालगंज जिले से लगी सीमा को सील करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने पत्र लिखकर कहा है कि पूर्वी चंपारण जिले के निकटवर्ती गोपालगंज में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने की सूचना है. सुरक्षात्मक एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई के तहत जिले के डुमरिया घाट एवं सत्तर घाट स्थित सीमा को सील करने की जरूरत है. इसलिए डुमरिया घाट एवं सत्तर घाट सीमा सील करने की कार्रवाई की जाए.