सिटीपोस्टलाईव:जानिये- बंगाल में क्यों बन गया बंगलादेश भवन ? पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन करीब 25 करोड़ की लागत से बांग्लादेश भवन का निर्माण हुआ है.इसका निर्माण खुद बांग्लादेश की सरकार ने कराया है.बंगला देश की सरकार ने 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त म्यूजियम और इसके परिसर की मरम्मत के लिए भी दिए गए है.बांग्लादेश भवन भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है. जिसमें एक म्यूजियम होगा जहां रबिंद्रनाथ टैगोर से जुड़ी खास वस्तुएं को खास स्थान दिया जाएगा.
जानिये- बंगाल में क्यों बन गया बंगलादेश भवन ? इस म्यूजियम में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम और भारत-बांग्लादेश संबंधों से जुड़ी वस्तुएं भी होंगी. बांग्लादेश भवन के उद्घाटन से पहले यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया.यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मौजूद हैं. भारत और बांग्लादेश दो अलग-अलग देश हैं, लेकिन हमारे हित एक दूसरे से जुड़े हैं. मोदी ने कहा संस्कृति हो या सार्वजनिक नीति, हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं.और यह बंगलादेश भवन संग्रहालय इसमे अहम् भूमिका निभाएगा.
इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि, 125 करोड़ देशवासियों ने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प की सिद्धि में शिक्षा और शिक्षा से जुड़े आप जैसे महान संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है.