पुलिस के जवान ने सीएसपी संचालक को पीटा, 12 सीएसपी बंद
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद अनुमंडल थाना क्षेत्र के हैदरनगर में निर्धारित समय पर सब्जी व किराना लेने बाजार आने वाले ग्रामीणों के साथ बुधवारको हैदरनगर थाना पुलिस के एक पीएसआई व एक जवान ने सीएसपी संचालकों के साथ दुर्व्यवहार किया व पिटाई भी की। संचालक के पीटे जाने का सीसी फूटेज भी उपलब्ध है। जवानों ने बाजार और सीएसपी आने वाले ग्राहकों को मास्क नहीं होने की वजह से पीटने की बात कही। उन्होंने वहां खड़े पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया। जवान ने पत्रकार को कहा कि तुम क्यों घूम रहा है। बाद में सीएसपी संचालक व सह संचालक को गिरफ्तार करने की धमकी दी। जवान के साथ पीएसआई भी थे। वह भी जवानकी हां में हां मिला रहे थे।
सीएसपी संचालकों ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार व मार पीट का कारण बताया कि ग्राहक मास्क क्यों नहीं लगाया है। सीएसपी संचालकों ने कहा कि इस स्थिति में वो केंद्र नहीं चला पायेंगे। सीएसपी बंद रहने से हजारों गरीब लोग बगैर पैसा के ही लौट गए। बाद में एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसादऔर एसआई निर्भय कुमार घटना स्थल पहुँचकर छान बीन की। उन्होंने पीएसआई और जवान पर कार्रवाई करने का आश्वासन सीएसपी संचालकों को दिया। संचालकों ने भी थाना प्रभारी के नाम सामूहिक आवेदन दिया है। कार्रवाई होने तक सीएसपी संचालकों ने केंद्रों का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है।
Comments are closed.