झारखंड में एक कोरोना संदिग्ध की मौत, जांच रिपोर्ट आने का इन्तज़ार

City Post Live

झारखंड में एक कोरोना संदिग्ध की मौत, जांच रिपोर्ट आने का इन्तज़ार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के रिम्स अस्पताल में एक और कोरोना संदिग्ध 61 वर्षीय महिला की मौत बुधवार को हो गयी है। अस्पताल प्रशासन ने शव को कोरोना के जांच रिपोर्ट आने तक अस्पताल में ही रखा है। डॉक्टरों ने कहा महिला किडनी की मरीज थी और नेफ्रॉन क्लीनिक में इसका डायलिसिस होता था। इसी क्लीनिक में डायलिसिस कराने वाली हिन्दपीढ़ी की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी इसके बाद ही इस क्लीनिक के सभी डॉक्टरों, नर्सें, मेडिकल स्टाफ़ और सभी मरीजों को रिम्स के आइसोलेशन में रखा गया है। जहां इन सभी का कोरोना जांच किया जा रहा है। इसी क्लिनिक की मरीजों में से एक यह महिला थी जिसकी आज मौत हो गई । रिम्स प्रशान और डॉक्टर मृतक का कोरोना के जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप देगा। गौरतलाब है की राज्य में अब तक कोरोना के तीन संदिगधों की मौत हो चुकी है, हालांकी दो अन्य का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था।

 

Share This Article