9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से गरीबों के बीच बांटा गया खाने का पैकेट
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना को लेकर जहाँ पूरा देश लॉक डाउन में है वही इस दौरान गरीब परिवार काफी प्रभावित हो रहे खाने की समस्या भी आने लगी वही इन जैसे लोगो की मदद करने समाजसेवी हो या प्रशासन के लोग सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे।वही बुधवार को राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से बिहटा के महावीर नगर स्थित महादलित टोला के गरीब बच्चों एवं परिवार के लोगों को खाने का पैकेट का वितरण किया गया।
इसके अलावा झुगी झोपड़ी में रहने वाले जरुरतमंद सैकड़ों गरीब बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को खाना खिलाया गया। लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार या मजदूर लोग काफी परेशान हो रहे खाने की किल्लत होने लगीं है अब इस मुहिम में एनडीआरएफ के लोग भी शामिल हो गए हैं अब यह लोग भी सुरक्षा के साथ-साथ अब गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं। वही इसके अलावा एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने मौजूद लोगों को समझाया कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकले।
सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। अपने हाथों की सफाई बार-बार साबुन और पानी से करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करें। यदि किसी व्यक्ति को बुखार या सर्दी है तो उसे तुरन्त नजदीकी अस्पताल पहुंचाए एवं चिकित्सकों का परामर्श लें। कोरोना वायरस संक्रमण से घबड़ाएं नहीं बल्कि इससे बचने का पूरा प्रयास करें।वही 9वी एनडीआरएफ के कमांडर राजेन्द्र कनौजिया ने बताया कि कमान्डेंट विजय सिन्हा के दिशा निर्देश पर 9वी बटालियन एनडीआरएफ द्वारा लगातार इस प्रकार के मानवीय सेवा किया जा रहा है।
जो भी गरीब परिवार इस लॉक डाउन में भूखे ह या कहि भी फंसे हैं उनके लिए खाने की व्यवस्था किया जा रहा है।इस दौरान एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही बिहटा प्रखण्ड के हर पंचायत में हमारे लोगो के तरफ से जागरूकता अभियान के साथ साथ खाने के पैकेट का वितरण जारी है।
बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट