सिटीपोस्टलाईव: भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. आये दिन अपने पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी करने के कारण भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते नजर आते हैं. लेकिन मस्तमौला शत्रु बिना किसी की परवाह किये हुए अपनी दिल की बात बेबाकी से कहते हैं.तुतीकोरिन में हुए हिंसक प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को जम कर खड़ी-खोटी सुनाई है.
Sir..time to speak up!
No statement on Kathua; none on Petrol Prices; nothing on merciless killings in Tuticorn?! Who ordered firing on innocent citizens, that too with automatic rifles!!
Kashmir burnt you said nothing! Now TN boils. Can we hear the most eloquent sewak speak!!!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 24, 2018
गौरतलब है कि तुतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोगों से ज्यादा की जान जा चुकी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘सर बोलने का समय है. कठुआ पर, पेट्रोल के दाम बढ़ने पर, तुतीकोरिन में निर्मम हत्याओं पर, किसी पर कोई बयान नहीं. निर्दोष नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया. कश्मीर जल गया, आपने कुछ नहीं कहा. अब तमिलनाडु उबल रहा है. क्या हम सबसे अधिक वाकपटु सेवक से कुछ सुन सकते हैं.” शत्रु ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह तमिलनाडु में प्रदूषण चिंताओं को लेकर वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी में 10 से अधिक लोगों की मौत पर एक बयान दें, साथ ही इस मामले में जल्द एक्शन लेने का भी अनुरोध किया.
I condemn the killings in TN & demand justice. We need solutions & we need them now. Let’s not wait for something else to snowball into a big issue. Let the Fuel Price rise not lead to any mishappenings. I urge our PM to kindly over see these matters & take immediate action..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 25, 2018
यह भी पढ़ें – “नीतीश जी गोडसे को मानने वाले गांधीवादी है”-तेजस्वी यादव