राम और PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों पर केस दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव: सोशल मीडिया के जरिये कोरोना संकट में भी कुछ लोग अफवाह फैलाने और एक दुसरे पर अभद्र टिपण्णी अरने से बाज नहीं आ रहे. कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus infection) के खतरे को लेकर पूरा देश एकजुट है और पीएम मोदी के लॉकडाउन के आह्वान के साथ खड़ा है, वहीं कुछ ऐसे भी असामाजिक तत्व हैं जो ऐसे माहौल में भी देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद पटना के जक्कनपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) के तीन पूर्व छात्रों के खिलाफ भगवान श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है.
पटना हाईकोर्ट के वकील आकाश शंकर ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) के तीन पूर्व छात्रों के खिलाफ जक्कनपुर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके तहत नोएडा के सेक्टर-26 स्थित सी-80 निवासी रोहण पोद्दार को मुख्य आरोपी बनाया गया है. रोहण पोद्दार के साथ ही शिवम गुप्ता और उज्ज्वल कुमार नाम के पूर्व छात्र को भी अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा के अनुसार, आवेदन के साथ स्क्रीनशॉट संलग्न किया गया है. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. राजधानी पटना में मीठापुर के रहने वाले एडवोकेट आकाश शंकर ने बताया कि 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा दीया जलाने की अपील के बाद रोहण पोद्दार ने फेसबुक पर पोस्ट किया. इसमें उसने भगवान राम को लेकर अपशब्द लिखे पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपशब्द कहा गया है. शिवम और उज्ज्वल ने भी अपशब्द कमेंट किया है.
पटना के आईजी संजय सिंह ने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सअप के जरिये कोरोना से जुडी अफवाह फैलानेवालों, दो समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है.संजय सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. सोशल मीडिया के हर पोस्ट पर पुलिस नजर रख रही है.