2 करोड़ छात्रों को बिना परीक्षा के किया गया प्रमोट, 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट किये गए प्रमोट

City Post Live

2 करोड़ छात्रों को बिना परीक्षा के किया गया प्रमोट, 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट किये गए प्रमोट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बिहार में 38 तक पहुँच गई है.कोरोना संकट को देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी है. बिहार के क्लास 1 से 8वीं तक के 2 करोड़ स्टूडेंट को सीधा अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के चलते इन कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा नही हुई थी. . कोरोना संक्रमण को लेकर इन बच्चों कती वार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन परीक्षा नही ली जा सकी थी. शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने मुहर लगा दी है जिसके बाद अधिसूचना निकलने की औपचारिकता शेष रह गई है.

शिक्षा विभाग के इस फैसल के बाद 1 से 8वीं तक स्टूडेंट को परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर स्टूडेंट अगली क्लास में चले जाएंगे.सरकार के इस फैसले से छात्रों को बहुत राहत मिली है.GOM ने मई तक सभी सरकारी-निजी स्कूलों और कालेजों को बंद करने की सिफारिश की है.गौरतलब है कि जून में वैसे भी गर्मी की छुट्टी रहती है. कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी है.

Share This Article