पलामू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन

City Post Live

पलामू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सोमवार को क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। यह टीम कोरोना से आमजनों को बचाव के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस क्विक रिस्पांस टीम के सदस्यों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में क्विक रिस्पॉस टीम को कोरोना वायरस के प्रसार की हर संभावनाओं से निपटने के गुर सिखाये गये। इस टीम में डॉक्टर, सहिया,सेविका, ए एन एम, शिक्षकों, लैब टेक्नीशियन हैं जो प्रशिक्षण में भाग लेकर स्थिति से निपटने को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में पलामू की स्थितियों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्हें बताया गया कि पलामू सेफ है। घबराने की आवश्यकता नहीं है।
सावधानी के साथ खुद का बचाव करते हुए दूसरों का बचाव करना है। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि परिस्थितियों से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉस टीम का गठन किया गया है। किसी भी परिस्थिति में दूसरों का बचाव किया जायेगा। व्यक्तियों को घर-घर तक राहत दी जायेगी। इसके अलावा शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के घरों, गली,सड़क एवं दरवाजे, खिड़की को अच्छी तरह से सैनेटाइज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों को कोरोना से बचाव के लिए सभी उपकरणों से लैस रखा जायेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद सभी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गठित कंटेनमेंट जोन, बफर जोन, ई पी आई जोन को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। प्रशिक्षण को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (एस एम ओ )बलेमा देवगम ने भी संबोधित किया। वहीं उपायुक्त ने बताया कि इस वायरस से संबंधित हर एक संभावनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। जिले के बाहर से आने वाले हर एक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उन्होंने आमलोगों से अपने घर में रहने की अपील की।

 

Share This Article