कानपुर : मुस्लिम लड़की ने देश को दिया अनमोल संदेश, जलते हुए दीपक लेकर कहा…

City Post Live - Desk

कानपुर : मुस्लिम लड़की ने देश को दिया अनमोल संदेश, जलते हुए दीपक लेकर कहा…

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी के कानपुर जिले के ग्रामीण इलाके की एक मासूम लड़की यशिका कुरैशी ने 5 मार्च की रात 9 बजे देश के प्रधानमंत्री के संदेश पर कुछ अलग ढ़ंग से ही अपने हाथों में दीप जलाकर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए, देशवासियों जागरूक को किया । इस बच्ची को देखने के लिए सैंकड़ों की तायदाद में क्षेत्र वासी इकठ्ठा हुए थे।

अकबरपुर कस्बा के कुरैशी मोहल्ले में तैयार होकर रात के ठीक 9 बजे यशिका कुरैशी ने अपने हाथों पर दीप जलाए और अपने हाथों पर जलते हुए दीपक लेकर स्पीच देते हुए नन्ही बच्ची ने देश के करोड़ो लोगो से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मनोबल बढ़ाया ।

एकता का राज चलेगा ।इस देश में हिन्दू और मुस्लिम साथ चलेगा ।निसन्देह इस बच्ची के इस संदेश में एकता के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लियूए सभी को एक साथ पीएम के सहयोग के लिए आगे आने का शंखनाद है ।देश ऐसी बच्चियों पर नाज और महें सैल्यूट करता है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह रिपोर्ट

Share This Article