बेगूसराय : बीएसएफ जवान चंदन कुमार का शव पहुंचा पैतृक गांव, दौड़ी शोक की लहर
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बीएसएफ जवान चंदन कुमार का शव आज उनके पैतृक गांव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पहुंचते ही पूरे गांव ही नहीं जिले में शोक की लहर दौड़ गई । बनवारीपुर के रहने वाले स्व0 कैलाश साह के बड़े पुत्र चंदन कुमार बीएसएफ त्रिपुरा में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और फिर उसी दोपहर चंदन के शहीद होने की सूचना परिवार वालों को प्राप्त हुई ।
जानकारी के अनुसार चंदन कुमार खाना खाने के बाद वह ड्यूटी में दूसरे पोस्ट पर निकल रहा था तभी वह गिर गया और जब तक उसके साथी उसे अस्पताल ले गया तब तक उसकी मौत हो गई। आज बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चंदन कुमार के शव को बेगूसराय के अलाव स्थित हवाई अड्डा पर लाया गया जहां एसडीएम संजीव चौधरी ,डीएसपी राजन सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद के शव पर श्रद्धा सुमन तथा पुष्पमाला अर्पित किया।
उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव लाया गया। गांव में सब पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए सब को देखते ही पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लोग हाथों में तिरंगा लेकर शव यात्रा निकाला जिसके बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट