मोदी-नीतीश से तेजस्वी का सवाल-‘क्या कर रही है बिहार की डबल इंजन सरकार?
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस को लेकर बिहार में विपक्ष ने अब अपने तेवर तल्ख कर लिये हैं। राजनीति से उपर उठकर केन्द्र और राज्य सरकार के फैसलों के साथ खड़े रहने वाले विपक्ष ने अब हमला शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर सरकार पर अटैक किया है और पूछा है कि बिहार की डबल इंजन सरकार आखिर क्या कर रही है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चैड़ा पोस्ट लिखा है और इसके जरिए उन्होंने यह सवाल पूछा है। अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि-‘कोरोना की जाँच के अभाव में बिहारवासी तड़प-तड़प कर मर रहे है। अब भी कोरोना योद्धा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त जाँच व सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए है। ड़बल इंजन सरकार क्या कर रही है?आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मैं 23 दिनों से लगातार निवेदनपूर्वक आग्रह कर रहा हूँ। मेरी बातों पर यकीन नहीं है तो कृपया अख़बारों की ख़बर ही पढ़ लीजिए।
एनडी को 50 सांसद देने वाले बिहार की ऐसी दयनीय और लाचार स्थिति का जिम्मेवार कौन है? क्या बिहार के 6 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी-जदयू-लोजपा के 50 सांसद और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विपदा की इस घड़ी में बिहारवासियों के हक़ में जायज माँगे नहीं उठा सकते? अगर केंद्र और राज्य में सत्ता पर विराजमान मंत्री प्रदेशवासियों की मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा? हमसे विपक्ष में रहते जितना बन पा रहा है वो हम कर रहे है और प्रथम दिन से सरकार को सकारात्मक और सक्रिय सहयोग व समर्थन कर रहे है। लेकिन कृपया गरीबों की मदद करिए ऐसे भगवान भरोसे उन्हें मत छोड़िए।