वीआईपी नेता विकास कुमार और मधुकर आनंद ने 250 गरीब लोगों में वितरित किया राशन

City Post Live - Desk

वीआईपी नेता विकास कुमार और मधुकर आनंद ने 250 गरीब लोगों में वितरित किया राशन

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना से लड़ाई में जारी लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के बीच खाना और राशन का संकट जारी है। इसी बीच आज पटना के एग्‍जीवीशन रोड में विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष विकास कुमार और मधुकर आनंद ने कुल 256 लोगों को चावल, दाल, आलू, साबुन आदि का वितरण किया।

इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्‍त रूप से कहा कि आज हमने दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के साथ कर्इ रिक्‍शाचालक के बीच भी राशन सामग्री का वितरण किया गया, जो विभिन्‍न जिलों से आते हैं और पटना में रिक्‍शा चलाकर अपना घर चलाते हैं। मगर लॉकडाउन में फंसने की वजह से उनके पास न तो खाना है और न पैसे। उन्‍होंने क‍हा कि केंद्र और राज्‍य सरकारों ने तो घोषणा कर अपनी वाहवाही करा ली, मगर जमीनी हालत ये है कि लोगों तक सरकार की ओर से मदद नहीं पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में हमें आगे आना पड़ा।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन जरूरी कदम था, लेकिन इस संकट की स्थिति में सबों के लिए खाने – पीने का प्रबंध करने की जिम्‍मेवारी सरकार थी। कोई भूखा न रहे, यह हमारी कोशिश रही है। हमारी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार से बाहर फंसे लोगों आर्थिक मदद पहुंचाई। आपको बता दें विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष विकास कुमार हर रोज बिहार से बाहर लगभग 50 जरूरतमंद लोगों के बीच ऑनलाइन पेमेंट कर मदद कर रहे हैं, ताकि सबों को मदद मिले।

Share This Article