सीवान मामले को लेकर एक्शन में आए सीएम नीतीश, डीएम-एसपी की लगायी क्लास
सिटी पोस्ट लाइवः सीवान के रघुनाथपुर में बने क्वेरेंटाइन सेंटर के कुछ कोरोना संदिग्धों ने हंगामा किया था और यहां पर तैनात कर्मियों पर पथराव किया था। इस हरकत को बिहार सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर सीवान के डीएम और एसपी की क्लास लगा दी है। सिवान के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश दिया गया है कि क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा करने वाले कोरोना संदिग्धों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाये.
राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि सिवान के क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा करने वाले दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी. उनकी क्वारंटाइन अवधि खत्म होने के बाद कानूनी कार्यवाही भी होगी.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि जो लोग भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों का विरोध कर रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जायेगा.