गुमला जिले में जेएसएलपीएस द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया गया शुभारंभ

City Post Live

गुमला जिले में जेएसएलपीएस द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया गया शुभारंभ

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है। गुमला जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान उत्पन्न परिस्थितयों से प्रभावित गरीब, निर्धन, निःशक्त, असहाय, बुजुर्ग, अनाथ, मजदूर, दूसरे राज्यों से आए हुए कामगार एवं जरूरतमंद व स्वयं से भोजन बनाने में असमर्थ व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेएसएलपीएस द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचेन का शुभारंभ किया गया है।

मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से जेएसएलपीएस एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के तहत आज डुमरी प्रखंड के आकासी पंचायत एवं सिसई प्रखंड के भुरसो पंचायत में निःशक्त एवं गरीब जनों के बीच निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराया गया। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों के बीच भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।  ज्ञातव्य है कि गुमला जिले में जेएसएलपीएस द्वारा किए गए इस अनूठे पहल के तहत गरीब एवं वंचित परिवारों को दो वक्त का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।

Share This Article