2 मार्च के बाद बिहार आए लोगों की फिर होगी स्क्रीनिंग, आज से शुरु होगा काम

City Post Live

2 मार्च के बाद बिहार आए लोगों की फिर होगी स्क्रीनिंग, आज से शुरु होगा काम

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाड्डु से सामने आ रहे है. दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार के हालात अभी नियंत्रण में दिख रहे हैं लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि बिहार में खतरा कम है. यहाँ जांच की रफ़्तार कम है, इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान कम हो पाई है. राज्य में हालात न बिगड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी एहतियात बरते जा रहे है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से बिहार लौटे वैसे लोगों की फिर से स्क्रीनिंग कराने का फैसला किया है. यह काम आज से शुरु होने जा रहा है.

22 मार्च के बाद तकरीबन 1.8 लाख लोग अन्य राज्यों से बिहार लौटे है. उन्हें राज्य की सीमाओं पर बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है.  मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सबसे पहले मुंबई से आए लोगों की जांच की जाएगी. इसलिए कि कोरोना को लेकर वह क्षेत्र हाई रिस्क वाला माना गया है. इसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. यह काम 6 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

Share This Article