तेजस्वी पर गरमायी जेडीयू, निखिल मंडल ने कहा-‘ई अपने आदत से लाचार हैं’

City Post Live - Desk

तेजस्वी पर गरमायी जेडीयू, निखिल मंडल ने कहा-‘ई अपने आदत से लाचार हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के बीच बिहार में सियासी वार और पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संकट के दौरान सरकार के सुर में सुर मिलाने वाले तेजस्वी यादव ने जब अपने तेवर तल्ख किये और सिलसिलेवार तरीके से सरकार और सीएम पर हमला किया तो अब जेडीयू ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। जेडीयू की ओर से पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल ने मोर्चा संभाल लिया है। निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को आदत से लाचार बताया है।

उन्होंने लिखा है-‘ आप अपने आदत से लाचार हैं, कहा गया है चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए.। कुछ हीं दिन आप बर्दाश्त कर सकारात्मक बातें कर पाए और जब आप ये देख रहे हैं कि बिहार सरकार मुस्तैद है काम कर रही है तो आप शुरू हो गये अपने घटिया राजनीति की दुकान खोलकर.! सबने देख बस चली सिवाय आपके, चश्मा खरीदो भाई।’ दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा था-‘ यूपी सरकार लाॅकडाउन में अपने नागरिकों के लिए 200 बसें दिल्ली से चलवा सकती है। गुजरात सरकार हरिद्वार से अपने राज्यवासियों को लग्जरी बसों में निकाल सकती है तो बिहार सरकार क्यों नहीं? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब बिहार सरकार और 50 सांसदों वाले एनडीए को देना होगा?’

जेडीयू ने तेजस्वी के एक और हमले का जवाब दिया है। तेजस्वी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि-‘ अंततः केन्द्र सरकार से पीपीई किट्स, एन-95 मास्क और वेंटिलेटर्स की मांग करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया। हम जानते थे कि बिहार में इनकी भारी कमी है इसलिए निरंतर 20 दिनों से इसकी मांग कर रहे थे। डाॅक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार वीडियो वायरल कर रहे थे।’ तेजस्वी के इस हमले का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा है-‘आप इतने दिनों से गायब कहां हैं? फिर से बिहार के बाहर रहकर आपने विपदा के समय बिहार से गायब हो जाने की जो परंपरा बनायी है उसे कायम रखा है! बिहार सरकार काम कर रही है वो आपको बिहार आकर आंखों से देखना चाहिए नाकि कुछ चंद नेगेटिव वीडियो ट्वीट कर अपने लोगों से रीट्वीट करवाना चाहिए.!’

Share This Article