गंगा नदी में नाव से गिरे दो युवकों की डूबकर मौत ,एक ही लाश मिली

City Post Live

पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्‍णा घाट से कुछ लोग एक छोटी सी नाव पर सवार होकर दियारा जाने के लिए निकले थे. इस दौरान नाव पर सवार दो युवक नदी में गिर गये और डूब गये.

सिटीपोस्टलाईव: शुक्रवार की सुबह पटना के कृष्‍णा घाट पर दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई .ये युवक नाव से गंगा पार जा रहे थे.बीच गंगा में अचानक नदी में नाव से गिर गए.ये तैरना नहीं जानते थे इसलिए दखते देखते ही डूब गए.लोगों ने ईन युवकों को गिरते और डूबते देखा लेकिन उन्हें बचा नहीं पाये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.प्रशान ने अभीतक केवल एक के ही मौत की पुष्टि की है.

स्‍थानीय लोगों के अनुसार, पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्‍णा घाट से कुछ लोग एक छोटी सी नाव पर सवार होकर दियारा जाने के लिए निकले थे. इस दौरान नाव पर सवार दो युवक नदी में गिर गये और डूब गये. दो युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.दूसरे लडके की कोज जारी है.लेकिन अभीतक उसका कोई सुराः हाथ नहीं मिला है.

Share This Article