8वीं तक के स्टूडेंट बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट, क्लास 9 और 11वीं के लिए भी गाइडलाइन.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को सीबीएसई को देश में कोरोना महामारी के कारण पैदा पैदा हालत की वजह से क्लास 1 से लेकर 8 वीं तक से सभी स्टूडेंट को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है.
क्लास नौवीं और 11वीं के स्टूडेंट अबतक के हुए प्रोजेक्ट और समय समय पर होने वाली परीक्षा आदी के आधार पर प्रमोट किए जाएंगे. सरकार ने जानकारी दी है कि इस बार प्रमोट हुए छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं.इस बीच सीबीएसई ने सभी स्कूलों को 9वीं और 11 वीं के स्टूंडेंट को अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. मरकज वाले मामले के बाद तेजी से इसका संक्रमण फैलने लगा है. कोरोना से देश में 58 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 पहुंच गई है.तबलीगी जमात के लोगों के देश भर में फ़ैल जाने को लेकर कोरोना के संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है.देश भर में पठन-पाठन का कार्य बंद है. ऐसे में मानव संसाधन का यह फैसला छात्रों को बहुत राहत देनेवाला है.