परदेस में फंसे सभी लोगों को 1-1 हजार रू देगी बिहार सरकार, करें ये उपाय.

City Post Live

परदेस में फंसे सभी लोगों को 1-1 हजार रू देगी बिहार सरकार, करें ये उपाय.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने लॉक डाउन की वजह से परदेस में फंसे लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.परदेस में फंसे हुए बिहारियों के  खाते में सरकार 1000 भेजेगी.बुधवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है.आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से यह राशि बाहर फंसे हुए लोगों के खाते में जाएगी.शुरुआत होने के साथ ही 300 लोगों ने आवेदन कर भी दिया है.आपदा प्रबंधन विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अंतर्गत बिहार से बाहर फंसे लोगों की सहायता राशि 1000 दे रही है.

एक हजार के सहयोग राशि को प्राप्त करने के लिए विभाग ने एक लिंक जारी किया है.उस लिंक पर जाकर आप अपना आधार की प्रति, नाम,बिहार का बैंक खाता  देना है.लाभार्थी का फोटो का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जाएगा एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.इसे प्राप्त करने के लिए विभाग ने एक लिंक जारी किया है.उस लिंक पर जाकर आप अपना आधार की प्रति, नाम,बिहार का बैंक खाता  देना है.लाभार्थी का फोटो का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जाएगा एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.

 मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मोबाइल एप पर डालना होगा.यह राशि सिर्फ बैंक खाता में ही भेजी जाएगी .आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार को रोना तत्काल सहायता मोबाइल एप लॉन्च किया है.उस एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करना है.अबतक सैकड़ों लोग इस स्कीम का फायदा उठा चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article