ओएमसी के कर्मी कोविड-19 के होते हैं शिकार, तो परिजनों को मिलेगा 5 लाख
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: ऑयल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) का कोई भी कर्मचारी अगर कोविड-19 का शिकार होता है तो उसे 5 लाख का मुआवजा मिलेगा। इस बात की घोषणा गैस एजेंसी के मालिकों ने कंपनी के निर्देशों के आधार पर किया है। रामगढ़ शहर में पद्मावती गैस एजेंसी के डीलर सौरभ पाटनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि एलपीजी शोरूम कर्मचारी, गोदाम-रखवाले, एलपीजी मैकेनिक और एलपीजी डिलीवरी बॉय, रिटेल आउटलेट, कस्टमर अटेंडेंट, ट्रक ड्राइवर सहित बल्क व पैक ट्रांसपोर्टर्स जैसे ओएमसी कर्मी ग्राहकों और साथी नागरिकों को ईंधन की डिलीवरी करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक सद्भावना के संकेत के रूप में और इस कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में, उपर्युक्त किसी भी कार्मिक की कोविड -19 के कारण मृत्यु के मामले में 5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। ऐसे कर्मियों के जीवनसाथी को राशि का भुगतान किया जाएगा। यदि पति या पत्नी नहीं है, तो मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाना है। यह ओएमसी( ऑइल मार्केटिंग कंपनीस) कर्मियों द्वारा ग्राहकों और साथी नागरिकों की सेवा के लिए इस समय में प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में सद्भावना का संकेत है।