केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अनिता विनोद से बातचीत कर हौसला अफजाई की

City Post Live - Desk

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अनिता विनोद से बातचीत कर हौसला अफजाई की

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नोवल कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग जीत कर घर वापस आई पटना में रहने वाली अनिता विनोद से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने उनका अनुभव जाना। उन्होंने अनिता सहित उनके पूरे परिवार के हौसले, संकल्प, संयम व जागरूकता की सराहना की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री श्री चौबे ने कहा कि अनिता विनोद एवं उनके परिवार ने हम सभी के सामने एक उदाहरण पेश किया है।

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरत है, सतर्कता बरतने की। हम सभी को जागरूक होना है। सावधानी बरतनी है। संकल्प एवं संयम के साथ कोरोना को हराया जा सकता है। जिस तरह से अनिता एवं उनके परिवार ने हौसला दिखाया। वह काबिले तारीफ है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि लगातार पटना एम्स के निदेशक से संपर्क में थे। उनका हालचाल ले रहा था। सभी चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मियों को भी बहुत-बहुत बधाई। चिकित्सा व सभी स्वास्थ्यकर्मी दिनरात सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने ने बताया कि प्रतिदिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर रहा हूं। हालात का जायजा ले रहा हूं।

अप्रवासी केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अप्रवासी बंधुओं से अपील की है कि वे केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशन का पालन करें। जो बिहार अपने घरों में पहुंच गए हैं। वह निश्चित तौर पर डॉक्टरों से संपर्क करें, जो दिशानिर्देश है क्वॉरेंटाइन आदि का उसका पालन करें। यह आपके एवं आपके परिवारों के लिए है। बाहर से आने पर तुरंत अपने स्थानीय अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं। जो दूसरे राज्यों में है। उन से अनुरोध है कि वह वही रहे केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। इस मुश्किल घड़ी में सभी को धैर्य, संकल्प एवं संयम से काम लेने की आवश्यकता है। इसी से कोरोना विरुद्ध जंग जीती जा सकती है। जनता से पुनः अपील है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। घर में रहें। सावधानी बरतें। सुरक्षित रहें।

Share This Article