वीडियो पोस्ट कर उपेन्द्र कुशवाहा ने पूछा-‘लोगों की जिंदगी से क्यों खेल रही है सरकार?
सिटी पोस्ट लाइवः कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में यह दिख रहा है कि एक युवक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना की जांच के लिए पहुंचा है, वो आग्रह कर रहा है कि उसकी जांच की जाए लेकिन जांच की जगह सिर्फ उसके हाथ पर मुहर लगाने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद अधिकारी से जब वह युवक बात करता है तो अधिकारी सुविधा नहीं होने का रोना रोते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गया के बाराचट्टी स्वास्थ्य केन्द्र का है। अब रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने इस वीडियो को ट्वीट किया है और पूछा है कि आखिर लोगों की जिंदगी से क्यों खेल रही है सरकार?
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, कोरोना लाॅकडाउन और वैश्विक मानवीय संकट की स्थिति में भी बिहार के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस की जांच के नाम पर सिर्फ मोहरें क्यों लगायी जा रही है? ऐसी स्थिति न केवल बेगूसराय में है बल्कि अन्य सभी जिलो में भी होगी। लोगों की जिंदगी से क्यों खेल रही है सरकार?