कोरोना संदिग्धों के जांच के नाम पर हो रहा घटिया मजाक, तेजस्वी ने किया CM पर हमला.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. बिहार में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी जबकि 21 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. लेकिन बिहार में कोरोना संदिग्धों की कैसे जांच हो रही उसका राज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खोल कर रख दिया है.तेजस्वी यादव ने गया के एक वीडियो ट्वीट कर बिहार में कोरोन जैसे खतरनाक बीमारी को लेकर सरकारी अमला कितना सजग है इसका पोल खोल दिया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “बिहार के गया में जांच कराने आए संदिग्ध मरीजों का सिर्फ नाम-पता लिख और बिना जाँच मुहर लगा छोड़ दिया जा रहा है.ना ही जाँच की कोई व्यवस्था,टेस्टिंग किट और उपकरण है. डॉक्टर संसाधनों की कमी का हवाला दे रहे है. कोरोना के ख़िलाफ क्या ऐसे लड़ा जाएगा? केंद्र-राज्य का समन्यव क्यों नहीं है?”
गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव ने सुबह ही इस खबर का खुलासा किया था.सिटी पोस्ट लाइव ने दिखाया था कि कैसे बाहर से बिहार में आ रहे लोगों के स्क्रीनिंग के नाम पर घटिया मजाक किया जा रहा है.वगैर किसी जांच पड़ताल के उनके हाथों पर मुहर लगा कर उन्हें घर जाने की ईजाजत डॉक्टर दे दे रहे हैं.