पलायन पर रालोसपा प्रवक्ता ने जताई चिंता, कहा- पीएम का लॉकडाउन हो जाएगा फेल.
सिटी पोस्ट लाइव :: कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है. लेकिन कुछ राज्यों द्वारा इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. लॉक डाउन के बीच लोगों का पलायन जारी है.सबसे खतरनाक बात ये है कि दुसरे राज्यों की सरकारें बसों से मजदूरों को उनके गृह राज्य भेंजने लगी है.बसों में भेद बकरियों की तरह भर भर भेजे जाने से संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ गया है. केन्द्र और संबंधित राज्य सरकारें बार-बार इस पलायन को रोकने की बातें तो कर रही हैं लेकिन अमल में लाने के लिए कुछ ठोस उपाय नहीं हो रहा है.
इसबीच रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों की स्थानीय सरकार हजारों की तादाद में प्रवासियों को बसों और गाड़ियों में भर-भर कर अपने राज्य भिजवा रही है, इसे तुरंत रोकना चाहिए क्योंकि इस तरह से तो देश में लागू लॉक डाउन पूरी तरह से फेल हो जाएगा और संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा.उन्होंने कहा है कि हर एक सरकार और पार्टी को यह समझना चाहिए कि यह मामला राजनीति से बहुत ऊपर है और इस बार कोरोना जैसी बीमारी मानवता की दुश्मन है. जो लोग भी जहां है वही रहने चाहिए और उस प्रदेश की सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वैसे प्रवासी मजदूरों और लोगो को जीवन यापन के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.
अभिषेक झा ने बिहार की सरकार से आग्रह किया है कि बिहार के लोग जहां भी फंसे हो उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर, जरूरत पड़े तो बिहार से फंड भिजवा कर वैसे फंसे लोगों की मदद करे.लेकिन किसी भी स्थिति में उनका स्थानांतरण अभी रोक देना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में पूरे देश के लिए यह स्थिति काफी भयावह हो जाएगी.गौरतलब है कि पलायन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंता जाता चुके हैं लेकिन फिर भी बसों से लोगों का बिहार पहुँचने का सिलसिला जारी है.