कोरोना संकट के कौन हैं असली योद्धा, जानिए कैसे लड़ रहे लड़ाई?

City Post Live

कोरोना संकट के कौन हैं असली योद्धा, जानिए कैसे लड़ रहे लड़ाई?

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोनो वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन से गरीब लोग बेहाल हैं. रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या खादी हो गई है. ऐसे में सरकार के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठन मदद के लिए आ गे आने लगे हैं. लॉक डाउन की वजह से भूख प्यास से परेशान लोगों की मदद के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भी आगे आ गई है. आज रविवार को पटना जंक्शन पर आरपीएफ की टीम के द्वारा गरीब और भूखे हजारों लोगों को खाना खिलाया गया.

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस. के. एस राठौड़ ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा  यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक रोज भोजन गरीब लोगों के बीच वितरण होगा. किसी भी गरीब भूखे पेट नही रहने दिया जाएगा. RPF के इस परोपकारी रूप से लोग बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि अकसर डंडा चलानेवाले पुलिसवाले अगर उन्हें खाना खिला रहे हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है.

कई जगहों पर पुलिस के अधिकारी, थानेदार भी लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं.एक तरफ वो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ लॉक डाउन में फंसे लोगों को खाना-पानी भी उपलब्ध करवा रहे हैं.लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद करने की जो तस्वीर बिहार पुलिस की सामने आ रही है, वो बहुत सकून देनेवाली है. खुद डीजीपी आज खिचरी लेकर झुग्गी झोपड़ियों में पहुँच गए. दिन रात मीटिंग और कानून व्यवस्था के काम में व्यस्त होने के वावजूद डीजीपी द्वारा गरीबों के बीच पहुँच कर भोजन वितरण करने की तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Share This Article