COVID-19 : बिहार में ठीक हो रहे कोरोना पीड़ित, दो का रिपोर्ट आया निगेटिव

City Post Live

COVID-19 : बिहार में ठीक हो रहे कोरोना पीड़ित, दो का रिपोर्ट आया निगेटिव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने को लेकर गंभीर है. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.अब जो भी बिहारी बाहर से आयेगें उनके बॉर्डर पर बने कैम्प में ही रहने और ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार के लोगों के लिये राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. पटना के एनएमसीएच में इलाजरत मरीजों में से कोरोना के दो मरीजों की रिपोर्ट इलाज़ के बाद निगेटिव आई है. इन दोनों मरीजों में एक पटना सिटी के बटाऊकुआं का जबकि दूसरा पटना के ही फुलवारीशरीफ इलाके का रहने वाला है.

एक मरीज स्कॉटलैंड से आया था जबकि दूसरा गुजरात के भाव नगर से आया है. एक सप्ताह के अंदर दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनका इलाज़ किया जा रहा था. यह खबर बिहार के लोगों के लिए राहत देनेवाली है.इससे पहले रविवार को अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए सभी सैम्पल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई. रविवार को कुल 40 सैम्पल्स की जांच हुई जिसमें से किसी भी मरीजों के सैम्पल पॉजिटिव नहीं पाए गए. सभी सैंपल्स की जांच आरएमआरआई में हुई है.

गौरतलब है कि बिहार में अबतक 11 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. सैकड़ों लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतज़ार किया जा रहा है.बाहर से आनेवाले लोगों की वजह से संक्रमण फैले नहीं इसको लेकर सरकार दिन रात काम कर रही है. राज्य के गृह सचिव के अनुसार हर जिले में तीन से पांच हजार लोग बाहर से आ रहे हैं.सबको बॉर्डर पर रोकने, उनकी जांच करने और फिर उन्हें घर भेंजने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि राज्य सरकार ने लोगों से अभी पलायन नहीं करने की अपाल की है .

Share This Article