कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, जानिये क्या है माजरा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में तेजी से पैर पसारते कोरोना को लेकर बिहार सरकार की नींद उडी हुई है. मुख्यमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कई अहम् फैसले हो सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना लगातार भारत में लोगों को अपने जद में लेता जा रहा है. भारत में अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.बिहार में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है.
बिहार में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 11 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में बढ़ते कोरोने के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभागार में कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम के की बैठक चल रही है.इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेये, प्रधान सचिव संजय कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं. बिहार में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए यह मीटिंग बुलाई गई है.बताया जाता है कि इस मीटिंग में कोरोना से निपटने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.बिहार में कोरोना को रोकने के लिए विदेश से आए लोगों की स्क्रीनिंग शुरू, सरकार का आदेश -किसी कीमत पर चूक नहीं होनी चाहिए.