झारखंड में अब तक नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, 153 में से 137 की रिपोर्ट निगेटिव

City Post Live - Desk

झारखंड में अब तक नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, 153 में से 137 की रिपोर्ट निगेटिव

सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बिहार सहित देश के दूसरे राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी तरफ इस मामले में झारखंड की स्थिति अच्छी है। कोरोना को लेकर झारखंड से अच्छी खबर यह आयी है कि इस सूबे में कोरोना का एक भी मरीज अब तक नहीं पाया गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अबतक 153 मरीज संदिग्ध पाए गए हैं। जिनमें से 137 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं  आज शेष 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है। इधर कोरोना से निपटने के लिए झारखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। सरकार ने कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम का अधिग्रहण किया है। राज्य सरकार ने निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल और नामकुम के कलावती हॉस्पिटल का अधिग्रहण किया है। सिंगपुर नर्सिंग होम और सिल्ली को भी अधिगृहित करने की योजना बना रही है। राज्य के 3 मेडिकल कॉलेज में 96 बेड कोरोना वायरस संक्रमण के लोगों के लिए रखे गए हैं.

वहीं जिला अस्पतालों में 200 बेड और निजी अस्पतालों में 271 बेड कोरोना आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षित रखे गए हैं। 1469 बेड को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है।जिला स्तर पर सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. राज्य में अबतक 34 सर्विलांस टीम बनाई जा चुकी है। आयुष, वेटनरी और कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को प्रशिक्षित किया गया है।

Share This Article