सासाराम : हॉस्टल में फंदे से लटका छात्र, पैर से टपक रहा था खून

City Post Live

नौवीं क्लास का छात्र रविकांत बड्‌डी थाना क्षेत्र में मंझुई निवासी लालबाबू बिंद का पुत्र था.वह  कई वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था.अभीतक आत्म-हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

सिटीपोस्टलाईव, सासाराम : हॉस्टल में फंदे लटका छात्र ,पैर से टपक रहा था खून.सासाराम के टाउन थाना क्षेत्र से गुरुवार रात नौवीं क्लास के छात्र रविकांत के फांसी लगाने की खबर से शहर में सनसनी फ़ैल गई.छात्र का शव  फांसी के फंदे से लटकता मिला. आत्म-हत्या का यह नजारा बड़ा ही वीभत्स था.नूरनगंज बौलिया में स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू हॉस्टल में छात्र के पैर से खून टपक रहा था और दोनों पैर दो बेंचों पर टिके हुए थे. शव फंदे में लटक रहा था. हॉस्टल के कर्मियों ने इसकी सूचना टाउन पुलिस को दी.सासाराम हॉस्टल में फंदे लटका छात्र ,पैर से टपक रहा था खून.पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.उसने मामले की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले  सदर अनुमंडलाधिकारी व एएसपी को सूचना दी वहां पहुंची प्रशासनिक टीम की देखरेख में शव को नीचे उतारा गया. फिर मामले की जांच शुरू हुई. नौवीं क्लास का छात्र रविकांत बड्‌डी थाना क्षेत्र में मंझुई निवासी लालबाबू बिंद का पुत्र था.वह  कई वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार शाम छात्रों के साथ खाना खाकर छत पर टहलने गया. 11 बजे रात के बाद वह कमरे में आया.और रात में ही उसने आत्म-हत्या कर ली.अभीतक आत्म-हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Share This Article