लाॅकडाउन में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा, खाने और रहने के लिए खोला घर का दरवाजा
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस जैसी भंयकर महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन करने जैसा सख्त फैसला लिया है। राज्य सरकारें भी हर जरूरी फैसले ले रही है। दूसरी तरफ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी लाॅकडाउन में फंसे लोगों की मदद की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने ने ऐसे लोगों के लिए खजाना और घर का दरवाजा दोनों खोल दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ;जावज, महनार (वैशाली) : आस पड़ोस के गांव के ऐसे गरीब परिवार या उनके बच्चें जिन्हें #CoronaLockdown की वजह से घर में कुछ खाने को नही है उनके रहने-खाने के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं।भूखे न रहें, मेरे यहां आयें, रहें और भोजन करें। #सोशल_डिस्टेंसिंग से कोरोना को भगाना है! ” उपेन्द्र कुशवाहा ने इस ट्वीट में अपने घर का पता भी दिया है.