पटना में नहीं उपलब्ध है कोरोना वायरस की जांच कीट, RMRI में रुकी गई है जांच.

City Post Live

पटना में नहीं उपलब्ध है कोरोना वायरस की जांच कीट, RMRI में रुकी गई है जांच.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण पर काफी हदतक काबू पा लेने का दावा कर रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभीतक एक दर्जन लोग भी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.लेकिन हकीकत कुछ और ही है.दरअसल, संक्रमण की जांच की पुख्ता व्यवस्था ही नहीं है.जबतक हर दिन 20 से 25 हजार लोगों की जांच नहीं होगी तबतक ये कह पाना मुश्किल है कि संक्रमण का खतरा किस स्तर पर है.इस बीच  बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि इस वायरस की जांच का कीट खत्म हो गया है.लिहाजा पटना के आरएमआरआइ में जांच का काम रुक गया है. बिहार के एकमात्र कोरोना जांच केंद्र में जांच किट समाप्त होने के बाद जांच ठप हो गया है.आरएमआरआइ  के इंटरनल सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

सूत्रों  के अनुसार आज यानि शुक्रवार तक आरएमआरआई को 544 सैंपल जांच के लिए भेजे गए.इनमें से 525 सैम्पल की जांच की गई है. अभी भी 19 सैम्पल की जांच की जानी है. जांच किट खत्म होने के बाद निदेशक ने इसकी सूचना राज्य के स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों को भेज दी है.आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि वायरोलॉजी लैब को सैनिटाइज किया गया है इस कारण आज किसी भी नमूने की जांच नहीं हो सकी है. निदेशक ने कहा कि अब प्राप्त होने वाले सैंपल की जांच शनिवार को होगी.

गौरतलब है कि अगमकुआं में राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के वायरोलॉजी लैब में जापानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया समेत सभी तरह के विषाणु जनित बीमारियों के नमूनों की जांच होती है. बिहार की यह इकलौती प्रयोगशाला है जहां कोरोना की जांच हो रही है.

Share This Article