सीतामढ़ी : दुष्कर्म में विफल होने पर भाभी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के दहशत में है, वहीं बिहार के सीतामढ़ी में दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर एक हवसी देवर ने अपनी ही भाभी की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी. घटना डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की है. बताया जाता है कि हवसी देवर ने महिला के साथ पूर्व में भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डुमरा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुँची स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवसी देवर शिकंन्दर पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मृतिका आरती देवी चापाकल पर स्नान कर रही थी तभी हवसी देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी शिकन्दर ने आरती पर तबातोर चाकू से हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जिसके बाद मृतिका के शव को परीजन के हवाले कर दिया है। इस बाबत महिला के पति सुरेन्द्र पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गिरफ्तार शिकंन्दर पासवान को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी मे मृतिका के पति ने बताया है कि शिकंन्दर पहले भी आरती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर चुका था। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जांच में जुट गई है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट