पुलिस कस्टडी में युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग मामले में हुआ था गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग मामले में गिरफ्तार एक युवक ने थाना परिसर में आत्महत्या कर ली. शख्स प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में दिल्ली से अपनी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार हुआ था, जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए थाने में रखा था. पूरी घटना बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना परिसर की है, जहां दिल्ली से प्रेम प्रसंग में गिरफ्तार विक्रम कुमार ने थाना के स्टाफ रूम में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.
दरअसल बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव निवासी विक्रम कुमार अपने गांव के ही एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग में 23 जनवरी को फरार हुआ था. 23 मार्च को बीरपुर थाना पुलिस ने दिल्ली से दोनों प्रेमी जोड़ा को गिरफ्तार कर थाना लाई थी. आरोप है कि 24 मार्च को छात्रा का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया जहां छात्रा ने अपहरण की बात बताई.
इस बात की भनक लगने पर आरोपी विक्रम कुमार ने थाना के स्टाफ रूम में पंखे से लटक कर आत्महत्या रात 8 बजे के करीब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के सभी परिजन दिल्ली में रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा लिया है और उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट