हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, पीएम ने की घोषणा
सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए आज बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने देश को बचाने की बात करते हुए पूरे देश मे लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया है। पीएम ने आज रात 12 बजे से पूरे देश की सभी उड़ाने, रेल यातायात सहित निजी वाहनों तक पर रोक लगा दी गई है। इस लॉक डाउन से केवल जरूरी चीजें जैसे राशन और बाकि जरूरी चीजें जैसे अस्पताल और मेडिकल मुक्त रहेंगे।
बात दें देश मे जिस तरह से कोरोना पीड़ितों के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए पीएम मोदी ने ये बड़ा फैसला किया है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप अपने गली तो दूर घर से भी बिना वजह न निकले । यदि आपने इसे गंभीरता से नही लिया तो हमारा देश काम से कम 21 साल पीछे चला जाएगा। ये वक़्त देश को बचाने, खुद को बचाने और अपनों को बचाने का समय है। जिसमें देश के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है।