कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है देश, पीएम मोदी आज रात देश को फिर करेंगे संबोधित
सिटी पोस्ट लाइवः भारत कोरोना वायरस के भंयकर खतरे से जूझ रहा है। इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए देश और राज्यों की सरकार गंभीर है और एहतियातन कई फैसले ले चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने जब कोरोना को लेकर देश को संबोधित किया था तो उन्होंने जनता कफर्यू का एलान किया था।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज ऐसा हीं कोई एलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को देश में 99 नए मामले सामने आए, जो अभी तक देश में एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा सोमवार को दो और लोगों की मौत के साथ देश में इसकी वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा नौ हो गया।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 492 हो गई है। इनमें से 246 मामले केवल पिछले तीन दिनों में सामने आए हैं। हालात से निपटने के लिए 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन कई जगहों पर लोग भारी संख्या में बाजार से सामान खरीदते नजर आए।