कोयलांचल में जनता कर्फ्यू , छतों पर चढ़कर लोगों ने बजाई ताली, किया शंखनाद

City Post Live

कोयलांचल में जनता कर्फ्यू , छतों पर चढ़कर लोगों ने बजाई ताली, किया शंखनाद

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोरोना वायरस (कोविड 19) की चेन को तोड़ने और देश वासियों को इसके संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तथा उपायुक्त अमित कुमार की अपील पर संध्या 5 बजे लोगों ने अपने छतों पर चढ़कर थाली बजाई, तालियां बजाई एवं शंखनाद भी किया। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश के विभिन्न चिकित्सा कर्मी, पुलिस बल, सिविल प्रशासन, एयरलाइन के कर्मी, मीडिया कर्मी, बस, ट्रेन, ऑटो चालक, होम डिलीवरी करने वाले एवं अन्य के द्वारा अपनी परवाह किए बगैर इस महामारी से ग्रसित लोगों की सेवा में लगे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सभी देशवासियों को 22 मार्च  को जनता कर्फ्यू के दौरान संध्या 5:00 बजे अपने-अपने घरों के बालकनी, दरवाजे, छतों पर खड़े होकर 5 मिनट के लिए तालियां बजाने अथवा घंटी बजाने की अपील की थी। इसी के आलोक में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चे, बुजुर्ग समेत महिलाओं ने उत्साह पूर्वक इसमें शामिल होकर कोरोनावायरस जैसी महामारी से ग्रसित लोगों की सेवा में लगे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Share This Article