कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें : हेमन्त सोरेन

City Post Live

कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें : हेमन्त सोरेन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। वर्तमान सरकार हर एक की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। पंचायतों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निदेश दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 22 मार्च की सुबह से लोग अपने घरों में हैं, यह जनसहयोग ही तो है। इस जनसहभागिता को हमें और मजबूत करना है। हमें यह संकल्प लेना है कि रात में भी राज्य के लोग अपने घरों में रहे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जिला के उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। उक्त निर्देश का पालन उपायुक्त अपने स्तर से पूरा करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि रात में किसी तरह का कार्यक्रम या लोगों का जुटान न हो।

 

Share This Article